बिहार-झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 48 घंटे सावधान रहने की हिदायत, बिजली कड़के तो क्या करें?
Monsoon Latest Tracker: बिहार और झारखंड में मॉनसून (Bihar Monsoon) के आने के बाद अगले 48 घंटों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग (IMD) ने अधिकांश हिस्सों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. वज्रपात (Thunderstorm) को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. राज्य में 16 से 20 जून तक बारिश का अनुमान लगाया गया है.
Monsoon Latest Tracker: बिहार और झारखंड में मॉनसून (Bihar Monsoon) के आने के बाद अगले 48 घंटों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग (IMD) ने अधिकांश हिस्सों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. वज्रपात (Thunderstorm) को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. राज्य में 16 से 20 जून तक बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अनुमान है. उत्तर बिहार के जिलों और गंगा नदी से तटवर्ती जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए 17 जून तक के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.