मॉनसून के साथ वेलकम ‘झमाझम’, 15 जून तक येलो अलर्ट, IMD के चारों Alerts का मतलब क्या है?
Monsoon Latest Update: देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश जारी है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 15 जून तक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में दस्तक देगा. इसके पहले मॉनसून ने पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में वेलकम झमाझम को दिखाया. कहने का मतलब है कि बिहार से लेकर झारखंड और पश्चिम बंगाल में मॉनसून के कारण बारिश जारी है.
Monsoon Latest Update: देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश जारी है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 15 जून तक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में दस्तक देगा. इसके पहले मॉनसून ने पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में वेलकम झमाझम को दिखाया. कहने का मतलब है कि बिहार से लेकर झारखंड और पश्चिम बंगाल में मॉनसून के कारण बारिश जारी है. इससे तापमान में गिरावट के साथ कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी से निजात मिली है. आपने भी मौसम विभाग के येलो, ब्लू जैसे अलर्ट को सुना होगा. हम आपको बताते हैं इसका मतलब होता क्या है.