बारिश के मौसम में कब बिजली गिर जाए यह कोई नहीं बता सकता. अक्सर हम सुनते है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लोग मारे जाते हैं. ऐसा असावधानी बरतने पर होता है. जानकार बताते हैं कि जब भी बारिश हो और बिजली कड़के तो खुले में नहीं घूमना चाहिए.
क्योंकि बारिश के समय में पेड़ आकाशीय बिजली को खींचती है. ऐसे में अगर आप पेड़ के नीचे खड़े होंगे तो काफी चान्सेस हैं कि आप पर बिजली गिर जाए. कई बार जब पेड़ पर बिजली गिरती है तब उसके अंदर मौजूद लिक्विड गैस में बदल जाती है और इससे पेड़ में आग लग जाती है.
Also Read: बारिश में बिजली कड़क रही हो तो क्या पेड़ के नीचे स्मार्टफोन यूज करना है खतरनाक?