Monsoon Tracker: बिहार और झारखंड समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, 7 जुलाई के बाद दिल्ली-NCR में मॉनसून की फुहार
Monsoon Tracker: देश के अधिकांश इलाकों में मॉनसून की बारिश हो रही है. मॉनसून की धीमी पड़ी रफ्तार के बावजूद बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गर्मी और बारिश का दौर जारी है. दूसरी तरफ भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की शाम हल्की बारिश ने राहत जरूर दी. मौसम विभाग के मुताबिक अभी दिल्ली वालों को मॉनसून के लिए इंतजार करना होगा.
Monsoon Tracker: देश के अधिकांश इलाकों में मॉनसून की बारिश हो रही है. मॉनसून की धीमी पड़ी रफ्तार के बावजूद बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गर्मी और बारिश का दौर जारी है. दूसरी तरफ भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की शाम हल्की बारिश ने राहत जरूर दी. मौसम विभाग के मुताबिक अभी दिल्ली वालों को मॉनसून के लिए इंतजार करना होगा. दिल्ली एनसीआर में रविवार को भी बादल छाने और बारिश होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक सात जुलाई के बाद मॉनसून के कारण स्थिति में सुधार आएगा. तीन जुलाई से सात जुलाई तक के लिए बिहार, उत्तरी बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है.