चांद पर पानी के निशान: NASA के वैज्ञानिकों का चंद्रयान-1 और कई जानकारियों की स्टडी के बाद दावा
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने भी माना है कि चांद के गड्ढों में पानी मिल सकता है. इनका दावा है कि चांद के क्रेटर्स में दिन में भी बर्फीला पानी मिलने की संभावना है.
Moon Mission 2021: चांद हमेशा से वैज्ञानिकों की जिज्ञासा का विषय रहा है. भारतीय ज्योतिष शास्त्र में भी चांद का काफी महत्व बताया गया है. कई वैज्ञानिक दावा करते रहे हैं कि चांद पर पानी है और भविष्य में धरती से बाहर मानव कॉलोनी बनाने में चांद की मदद ली जा सकती है. अब, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने भी माना है कि चांद के गड्ढों में पानी मिल सकता है. इनका दावा है कि चांद के क्रेटर्स में दिन में भी बर्फीला पानी मिलने की संभावना है.