NCRB की रिपोर्ट: कोरोना से ज्यादा सड़क हादसों में मरे लोग, ओवर स्पीडिंग बना काल
एनसीआरबी के मुताबिक देश में साल 2019 में 4,37,396 सड़क दुघर्टनाएं हुईं, इन हादसों में 1,54,732 लोगों की मौत हुई जबकि 4,39,262 लोग घायल हुए.
भारत में सड़क दुर्घटनाएं ‘किलर’ साबित हो रही हैं. रोड एक्सीडेंट की वजह से हर साल हजारों लोग काल के गाल में समा रहे हैं. भारत में सड़क हादसों के आंकड़े डरावने हैं. यहां पर हर घंटे सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो रही है. हर 1 घंटे में 48 सड़क दुर्घटना रिपोर्ट होती है. ये आंकड़ा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने जारी किया है. एनसीआरबी के मुताबिक देश में साल 2019 में 4,37,396 सड़क दुघर्टनाएं हुईं, इन हादसों में 1,54,732 लोगों की मौत हुई जबकि 4,39,262 लोग घायल हुए.
Posted By- Suraj Thakur