Loading election data...

आज करे सो कल कर, कल करे सो परसों…ऐसा क्यों, देखें VIDEO

हमें किसी भी काम को कल पर नहीं टालना चाहिए. क्योंकि ये हमारे जीवन में आलस का कारण बन सकता है. और आलस कभी भी हमें आगे नहीं बढ़ने देता है.

By Vijay Bahadur | December 13, 2023 9:57 AM
an image

आज करे सो कल कर,

कल करे सो परसों,

इतनी जल्दी क्या है यारों,

जीना है अभी बरसों…

उपर लिख गए ये चार लाइन कबीर के लिखे गए दोहे में समय के महत्त्व को कटाक्ष करती हुई नजर आ रही हैं. किसी भी इंसान के द्वारा मनोरंजन को मद्देनजर रखकर रची गई होंगी, जिसे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना पसंद होगा. लेकिन बहुत बार हमें बताया जाता है कि काम को समय पर सही तरीके से करना चाहिए. यह भी कहा जाता है कि समय जीवन में सबसे बड़ा बलवान है और जो लोग समय की कदर नहीं करते जीवन इनकी कदर नहीं करता. हमें किसी भी काम को कल पर नहीं टालना चाहिए. क्योंकि ये हमारे जीवन में आलस का कारण बन सकता है. और आलस कभी भी हमें आगे नहीं बढ़ने देता है. इस वीडियो से हमें सीखना चाहिए कि जीवन का कोई भरोसा नहीं है इसलिए हमें हर काम को निर्धारित समय पर करना चाहिए.

Exit mobile version