मिलिए, झारखंड के ‘माउंटेन मैन’ से
साल 1975 की बात है जब नागेश्वर ने पहाड़ को काटकर रास्ता बनाने का निश्चय किया. गुमला के रायडीह प्रखंड स्थित सुग्गाकाटा गांव में नागेश्वर ने पहाड़ काटकर 2400 फीट लंबी सड़क बना दी.
40 साल पहले तक गुमला के सुग्गाकाटा गांव से रायडीह बाजार जाने के लिए कोई सड़क नहीं थी. साल 1975 की बात है जब नागेश्वर ने पहाड़ को काटकर रास्ता बनाने का निश्चय किया. 1981 में नागेश्वर ने पहाड़ को काटकर एक कच्ची सड़क बना दी. बाद में सरकार ने वहां एक पक्की सड़क बनाई.
Posted By- Suraj Kumar Thakur