Karnataka Hijab Row: यूपी के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- बेपर्दा रहने पर आवारगी बढ़ती है…
डा. बर्क ने बातचीत में कहा कि हिजाब तो इस्लाम का हिस्सा है. सांसद ने कहा कि ईमानदारी से कहा जाए तो यह पूरी तरह से इस्लाम का मामला है. इस्लाम के अंदर जवान बेटियों व औरतों के लिए हिजाब का हुक्म दिया गया है. वह बेपर्दा होकर बाजार, गलियों में न घूमें. इससे हालात बिगड़ते हैं, आवारगी बढ़ती है.
MP Shafiqur Rahman Burq Controversial Statement : हिजाब को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आने वाले फैसले को लेकर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. डॉ बर्क ने बातचीत में कहा कि हिजाब तो इस्लाम का हिस्सा है. सांसद ने कहा कि ईमानदारी से कहा जाए तो यह पूरी तरह से इस्लाम का मामला है. इस्लाम के अंदर जवान बेटियों व औरतों के लिए हिजाब का हुक्म दिया गया है. बहन बेटियां पर्दा में रहे. वह बेपर्दा होकर बाजार, गलियों में न घूमें. इससे हालात बिगड़ते हैं, आवारगी बढ़ती है. यदि पाबंदी लगी तो समाज को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. इस्लाम पर प्रभाव पड़ेगा. हिजाब इस्लाम का हुक्म है.