28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: क्रिकेटर के साथ एक सफल किसान भी हैं एमएस धोनी.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट के एक जाने माने नाम हैं. क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों को भुलाया नहीं जा सकता. आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी को केवल क्रिकेट का ही नहीं, बल्कि खेती किसानी का भी शौक है.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट के एक जाने माने नाम हैं. क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों को भुलाया नहीं जा सकता. धोनी टीम इंडिया के अब तक के सबसे सफल कप्तान भी हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीनों ट्रॉफी जीती हैं. इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी अब केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते नजर आते हैं. वह शुरू से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनकी अगुवाई में सीएसके ने पांच आईपीएल ट्रॉफियां जीती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी को केवल क्रिकेट का ही नहीं, बल्कि खेती किसानी का भी शौक है. धोनी का झारखंड की राजधानी रांची में करीब 44 एकड़ का फार्म हाउस है, जिसमें वह खेती करते हैं. एमएस धोनी अपने जन्मदिन सात जुलाई को अक्सर अपने होम टाउन रांची में ही रहते हैं. फार्म आउस में धोनी का बंगला भी है, जहां वह अपने परिवार के साथ छुट्टी के दिनों में रहते हैं. धोनी का फार्म हाउस 44 एकड़ में फैला हुआ है. करीब 150-200 लोग इस फार्म हाउस में काम करते हैं. धोनी के फार्म हाउस में फल और सब्जियों की खेती होती है. साथ ही कड़कनाथ मुर्गे भी पाले जाते हैं. धोनी के फार्म हाउस के कड़कनाथ मुर्गे की बाजार में काफी मांग है. इस फार्म हाउस में गाय भी पाले गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी के फार्म हाउस की एक विशेष बात यह है कि यहां जितनी भी फल, सब्जियां उगाई जाती है, उसमें कोई भी रासायनिक खाद का उपयोग नहीं किया जाता है. उनके फार्म हाउस में ही जैविक खाद तैयार किए जाते हैं. यहां उगाई जाने वाली सब्जियां पूरी तरह ऑर्गेनिक होती हैं, जिसके सेवन से कोई नुकसान नहीं होता है. यहां जीवामृत तैयार किया जाता है, जिससे जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ती है. यहां की खेती में इसी जीवामृत का उपयोग किया जाता है. केंचुआ खाद भी यहीं तैयार किया जाता है. एमएस धोनी के फार्म हाउस में आधुनिक खेती का काफी महत्व है. धोनी के फार्म हाउस में ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉवेरी, पपीता, तरबूज, अमरूद, अनानास आदि फलों की खेती होती है. इतना ही नहीं उनके फॉर्म में रास्ते को दोनों ओर कई किस्म के आम के पेड़ लगे हुए हैं. इसके अलावा धोनी के फॉर्म हाउस में गिर नस्ल की कई गाय भी हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें