17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mukhtar Ansari की मौत पर सियासत, तेजस्वी-पप्पू यादव के बाद तेज प्रताप यादव ने कही ये बात

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बिहार के नेताओं द्वारा भी लगातार बयानबाजी की जा रही है. तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बाद तेज प्रताप यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताते हुए सवाल खड़े किए हैं.

Mukhtar Ansari : बांदा जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. गुरुवार शाम उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से देर रात उनकी मौत की खबर आई. इसे लेकर अब सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर जारी है. बिहार में विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे पर हमलावर हैं. राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एवं हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव के बाद तेज प्रताप यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के इंतकाल का दुखद समाचार मिला. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें.

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए सोशल साइट एक्स पर लिखा था कि मुख्तार अंसारी ने उन्हें जेल में जहर दिए जाने की शिकायत की थी, फिर भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. यह कहीं से मानवीय और न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता, इस मामले में संवैधानिक संस्थानों को संज्ञान लेना चाहिए.

इस मामले में कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी विवादित टिप्पणी की, उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी की मौत को संस्थानिक हत्या बताया. उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच और मुख्य न्यायधीश से संज्ञान लेने की मांग की. उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत को संवैधानिक व्यवस्था पर अमित कलंक बताया.

इधर, उत्तर प्रदेश की पुलिस और प्रशासन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाइ अलर्ट पर है. पुलिस कर्मियों को गश्त के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अलर्ट मोड में धारा 144 लगा दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Also Read : मुख्तार अंसारी की मौत पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल, पप्पू यादव ने भी किया विवादित पोस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें