मायानगरी में जलप्रलय, बारिश में बेहाल मुंबई, घर और सड़क बना समंदर, लोकल ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक
Mumbai Rains Update: मुंबई में गुरुवार की रात से जारी तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. यहां के कुर्ला, सायन, बांद्रा, वडाला, सांताक्रूज, अंधेरी, चूनाभट्टी, जोगेश्वरी समेत कई इलाकों में जलभराव है. भारी बारिश के कारण शुक्रवार को भी लोकल ट्रेन देरी से चल रही हैं. कुर्ला और विद्या विहार के बीच ट्रैक पर जलजमाव से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में शुक्रवार की सुबह तीन घंटे की बारिश हुई से कई जगहों पर जलभराव है.
Mumbai Rains Update: मुंबई में गुरुवार की रात से जारी तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. यहां के कुर्ला, सायन, बांद्रा, वडाला, सांताक्रूज, अंधेरी, चूनाभट्टी, जोगेश्वरी समेत कई इलाकों में जलभराव है. भारी बारिश के कारण शुक्रवार को भी लोकल ट्रेन देरी से चल रही हैं. कुर्ला और विद्या विहार के बीच ट्रैक पर जलजमाव से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में शुक्रवार की सुबह तीन घंटे की बारिश हुई से कई जगहों पर जलभराव है. हिंदी (Hindi) में बड़ी खबरें (Big News), ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News), वीडियो (Videos), बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), बंगाल (Bengal) और देश-दुनिया (India & Around The World) की लेटेस्ट अपडेट्स (Latest Updates) के लिए जुड़े रहिए हमारे यूट्यूब चैनल (Prabhat Khabar YouTube Channel) के साथ.