भारी बारिश से बेहाल हुई मुंबई, सड़कों पर भरा पानी, ट्रैफिक पर लग गया ब्रेक, लोग परेशान
आपने बिहार की बाढ़ से जुड़ी खबरें देखी. आपने बाढ़ की विनाशलीला को महसूस किया. आज हम आपको सपनों की नगरी मुंबई की हकीकत दिखाने जा रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी मुंबई बारिश से बेहाल है. घुटनों तक पानी है. सड़कों पर ट्रैफिक जाम. कई इलाकों के लोग परेशान हैं. दरअसल, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश के कारण बुरा हाल है. बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया. ट्रैफिक जाम हो गया और लोग जहां-तहां फंस गये. महज 12 घंटे में ही मुंबई के कोलाबा में इतनी बारिश हुई कि 46 साल में ऐसा नहीं हुआ था.
आपने बिहार की बाढ़ से जुड़ी खबरें देखी. आपने बाढ़ की विनाशलीला को महसूस किया. आज हम आपको सपनों की नगरी मुंबई की हकीकत दिखाने जा रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी मुंबई बारिश से बेहाल है. घुटनों तक पानी है. सड़कों पर ट्रैफिक जाम. कई इलाकों के लोग परेशान हैं. दरअसल, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश के कारण बुरा हाल है. बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया. ट्रैफिक जाम हो गया और लोग जहां-तहां फंस गये. महज 12 घंटे में ही मुंबई के कोलाबा में इतनी बारिश हुई कि 46 साल में ऐसा नहीं हुआ था. गुरुवार को भी मुंबई में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया. तेज हवाओं के चलने की बात भी कही गयी. बीएमसी के मुताबिक मुंबई के चर्चगेट इलाके में कई पेड़ गिर गये. इसके कारण रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया. कोल्हापुर में बारिश के कारण 9 राज्य के हाइवे, जबकि 34 सड़कें पूरी तरह से बंद कर दी गयी. गुरुवार को मुंबई में तेज बारिश नहीं हुई, इसके बावजूद कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. लोगों की मदद के लिए अलग-अलग इलाकों में एनडीआरएफ की 16 टीम को तैनात किया गया है. लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है. साथ ही राहत और बचाव कार्य चलाने की बात भी कही गयी है. फिलहाल, मुंबई में हालात सामान्य नहीं हुए हैं. अभी भी कई इलाकों में पानी जमा है.