बंगाल में नारदा स्टिंग ऑपरेशन पर बवाल, TMC का केंद्र सरकार पर हमला, BJP खेमा चुप क्यों है?

Mamata Banerjee Latest News: बंगाल में नारदा स्टिंग ऑपरेशन को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी के दो मंत्रियों और एक विधायक समेत चार करीबियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कोलकाता होईकोर्ट ने चारों टीएमसी नेताओं की जमानत पर रोक लगा दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2021 2:47 PM

Narada Case में CBI Court से Mamata के करीबियों की जमानत पर Kolkata HC की रोक | Prabhat Khabar

Mamata Banerjee Latest News: बंगाल में नारदा स्टिंग ऑपरेशन को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी के दो मंत्रियों और एक विधायक समेत चार करीबियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कोलकाता होईकोर्ट ने चारों टीएमसी नेताओं की जमानत पर रोक लगा दी है. अब सभी को सीबीआई की न्यायिक हिरासत में रहना होगा. इसके पहले सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने सभी को गिरफ्तार किया था. बाद में फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. सोमवार को मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को सीबीआई ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार किया था.

Exit mobile version