Loading election data...

Narendra Modi oath Ceremony: भारत में तीसरी बार मोदी सरकार, 7 देशों के नेता होंगे शामिल

Narendra Modi oath Ceremony: रविवार की शाम सवा सात बजे कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार स्थायी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. मोदी आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मेहमानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.

By Mahima Singh | June 9, 2024 9:27 AM
Modi 3.0, भारत में तीसरी बार मोदी सरकार, 7 देशों के नेता होंगे शामिल #narendramodioathceremony

Narendra Modi oath Ceremony: रविवार की शाम सवा सात बजे कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार स्थायी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. प्रधानमंत्री के साथ अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलायी जायेगी. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सदाव अटल पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है. मोदी आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मेहमानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, जिनमें शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रिपरिषद और वीवीआईपी के लिए निर्धारित प्रांगण भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर सुरक्षा बढ़ा दी है, साथ ही समारोह के लिए 9 और 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित उसके पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के नेता शामिल होंगे. हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में हसीना और अफीफ के अलावा समारोह में भाग लेने वाले अन्य नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के अलावा सभी नेता राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे.

Modi 3.0: केंद्र में किस फॉर्मूले पर बनेगी NDA की नयी सरकार? बिहार से भाजपा और जदयू के बराबर मंत्री होंगे

Next Article

Exit mobile version