18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi: पीएम मोदी के लिए अगला कार्यकाल आसान नहीं

Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए सरकार बनाने की तैयारी में है.

Narendra Modi: नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए ने 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन उस दावे को पूरा करने में सफल नहीं रहे. दूसरी ओर इंडिया गठबंधन ने मौजूदा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और अपने लक्ष्य 295 सीटों के करीब पहुंचे. अब सवाल है कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी. एक और एनडीए के पास बहुमत है, तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन भी दावा ठोक रही है. केंद्र में अगर तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अगले पांच साल सरकार चलाना बड़ी चुनौती होगी.

मोदी के लिए गठबंधन सरकार चलाना आसान नहीं

नरेंद्र मोदी अबतक बहुमत की सरकार चलाते रहे हैं. लेकिन अगले पांच साल उन्हें गठबंधन की सरकार चलाने की बड़ी चुनौती होगी. गठबंधन के नेताओं को साथ लेकर चलना उनकी भावनाओं को समझते हुए फैसले लेना, ये आसान नहीं होने वाला है. पिछले दो टर्म में मोदी की अगुआई में बीजेपी ने 2014 में 282 और 2019 में 303 सीटें जीती थी. वैसे में गठबंधन हो या न हो, इसका सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा. 2001 में जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तब भी वो बहुमत के साथ सरकार में थे. इसलिए उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन 2024 में बीजेपी के खाते में केवल 240 सीटें आयी हैं, वैसे में मोदी को कोई भी फैसले लेने से पहले गठबंधन के साथी दलों को भी भरोसे में लेना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें