इस उल्कापिंड में सोने-चांदी का खजाना, 2026 में NASA का खास मिशन, करीब से जुटाएगा जरूरी जानकारियां
Psyche 16 Asteroid: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बताया है कि हमारे सोलर सिस्टम में एक 124 मील चौड़ा उल्कापिंड घूम रहा है. यह Goldmine Asteroid है. इस उल्का पिंड की कीमत अरबों रुपए आंकी है.
Psyche 16 Asteroid: उल्का पिंड हमारे वैज्ञानिकों और खुद हमारे लिए कौतुहल का विषय रहे हैं. हमारे सौरमंडल में पृथ्वी के अलावा कई ग्रह, उपग्रह भी हैं. उल्का पिंड भी सौर मंडल में मौजूद हैं. अब, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बताया है कि हमारे सोलर सिस्टम में एक 124 मील चौड़ा उल्कापिंड घूम रहा है. यह Goldmine Asteroid है. इस उल्का पिंड की कीमत अरबों रुपए आंकी जा रही है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस उल्का पिंड में कई कीमती धातुएं भरी हुई हैं.