Loading election data...

शहर के अंदर समंदर, डूब जाएंगे भारत के ये 12 शहर, NASA सी लेवल प्रोजेक्शन टूल से खुलासा

साल 2100 में भावनगर, मोरमुगाओ, कोच्चि, पारादीप, तूतीकोरन, मुंबई, ओखा, मैंगलोर, कांडला, किडरोपोर, चेन्नई, विशाखापट्टनम के डूबने का खतरा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 3:32 PM

NASA Climate और IPCC की Report, 2100 में डूब जाएंगे India के 12 Citest | Prabhat Khabar

NASA Climate Change Report: दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन की रिपोर्ट के बीच नासा के प्रोजेक्शन टूल की भी चर्चा हो रही है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक रिपोर्ट ट्वीट की गई है. इस रिपोर्ट में शामिल टूल के जरिए दुनियाभर के नक्शे को बनाकर बताया गया है कि किस हिस्से का समुद्री जलस्तर कितना बढ़ेगा. दरअसल, आईपीसीसी पांच से सात साल की अवधि में पर्यावरण से जुड़ी रिपोर्ट जारी करती है. इस बार जारी आईपीसी की रिपोर्ट बेहद डरावनी है.

Next Article

Exit mobile version