Loading election data...

नसीरुद्दीन शाह को आखिर क्यों हैं ब्लॉकबस्टर फिल्मों से इतनी चिढ़, गदर 2- द कश्मीर फाइल्स पर भी उगल चुके हैं आग

नसीरुद्दीन शाह हिंदी सिनेमा में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं. कई बार वह विवादास्पद टिप्पणियों के लिए सुर्खियां भी बटोरते हैं. कई बार उन्होंने किसी फिल्म तो किसी एक्टर पर कुछ बोलकर ट्रोलिंग का सामना किया है. उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे गदर 2, द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी को खतरनाक बताया है.

By Ashish Lata | April 17, 2024 3:25 PM

ब्लॉकबस्टर फिल्मों से क्यों चिढ़ते हैं नसीरुद्दीन शाह?

पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित, नसीरुद्दीन शाह ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. हालांकि, एक्टर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर किसी भी मुद्दे पर बोलने के बाद विवादों का हिस्सा बन जाते हैं. हाल ही में, नसीरुद्दीन शाह को ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों को “अंधराष्ट्रवादी” और “हानिकारक” कहते हुए सुना गया. उनका यह भी मानना है कि फिल्म निर्माता ऐसी फिल्में बनाने के लिए बने हैं, जो अनावश्यक रूप से “अन्य समुदायों” को नीचा दिखाती हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब नसीरुद्दीन शाह ने किसी भी फिल्म पर टिप्पणी की है. इससे पहले भी उन्होंने अनुपम खेर के जंग छेड़ी थी और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार और राजेश खन्ना पर टिप्पणी की थी.

Exit mobile version