राष्ट्रीय डेंगू दिवस : कोरोना वायरस से कम खतरनाक नहीं है डेंगू, क्या हैं बचने के उपाय?

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक बड़ी समस्या डेंगू को लेकर भी है. दरअसल, हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है और डेंगू से होने वाली मौतों से बचाने की कोशिश की जाती है.

By Abhishek Kumar | May 15, 2020 4:11 PM

National Dengue Day : Coronavirus से कम खतरनाक नहीं है डेंगू | Prabhat Khabar
एक तरफ देश कोरोना संकट से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में प्र‍वासियों के घर लौटने का सिलसिला भी जारी है. भारत में 80 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं और 2600 से ज्यादा की मौत हो चुकी है. भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक बड़ी समस्या डेंगू को लेकर भी है. दरअसल, हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है और डेंगू से होने वाली मौतों से बचाने की कोशिश की जाती है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट देखने से पता चलता है कि साल 2015 से 2019 तक भारत में डेंगू के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

Exit mobile version