National Sports Day 2023: जानें रांची स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का क्या है हाल
रांची के कचहरी चौक के समीप स्थित ओलंपिक हॉकी 1928 के भारतीय टीम के कप्तान जयपाल सिंह मुंडा के याद में बनाई गई जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम को फिर से बनाया जा रहा है. पार्क में कई नए गेम्स की व्यवस्था की जा रही है.
रांची के कचहरी चौक के समीप स्थित ओलंपिक हॉकी 1928 के भारतीय टीम के कप्तान जयपाल सिंह मुंडा के याद में बनाई गई जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम को फिर से बनाया जा रहा है. पार्क में कई नए गेम्स की व्यवस्था की जा रही है. इनमें टेनिस, बास्केट बॉल, व्यायामशाला, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों के लिए जगह बनाई गई है. साथ ही साथ पार्क में झरने और कई प्रकार की मूर्तियां भी लगाई गई है. जल्द ही पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और बच्चे और बाकी लोग उस पार्क का लुफ्त उठा पाएंगे.