Navratri 2021: लखनऊ में डेढ़ सौ साल पुरानी काली बाड़ी मंदिर, मां काली के आदेश पर निर्माण
लखनऊ के कैसरबाग स्थित कालीबाड़ी मंदिर की स्थापना 158 साल पहले हुई थी. मंदिर की स्थापना के समय 50 मुंडों पर आधारशिला रखी गई. मंदिर में बलि देने की अनोखी प्रथा भी थी, जो समय के साथ खत्म कर दी गई. अब पंच फलों की बलि दी जाती है.
Lucknow Durga Puja 2021: लखनऊ के कैसरबाग स्थित कालीबाड़ी मंदिर की स्थापना 158 साल पहले हुई थी. मंदिर की स्थापना के समय 50 मुंडों पर आधारशिला रखी गई. मंदिर में बलि देने की अनोखी प्रथा भी थी, जो समय के साथ खत्म कर दी गई. अब पंच फलों की बलि दी जाती है क्योंकि इस मंदिर की स्थापना बंगाली परंपरा से हुई थी तो बंगालियों की इसमें विशेष आस्था है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.