Navratri 2022 Date: कब है दुर्गा पूजा? जानें सही डेट, कलश स्थापना मुहूर्त, विधि और पूजा सामग्री
Navratri 2022 Date: दुर्गा पूजा या शारदीय नवरात्रि 2022 की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है. जो 05 अक्टूबर 2022 को दशमी तिथि के साथ समाप्त हो रही है. प्रथम दिन घटस्थापना होती है. शैलपुत्री को प्रथम देवी के रूप में पूजा जाता है. 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रत और पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.
Navratri 2022 Date: नवरात्रि में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री की पूजा की जाती है. ये सभी मां के नौ स्वरूप हैं. प्रथम दिन घटस्थापना होती है. शैलपुत्री को प्रथम देवी के रूप में पूजा जाता है. 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रत और पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.
शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि: प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 26 सितंबर को सुबह 03 बजकर 24 मिनट से हो रही है और 27 सितंबर सुबह 03 बजकर 08 मिनट तक रहेगी.
घटस्थापना मुहूर्त: शारदीय नवरात्रि 2022 घटस्थापना का मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह 06 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 19 मिनट तक है.
जानें घटस्थापना मुहूर्त क्या है? शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों की तिथि, दिन. देखें वीडियो.