Video: झारखंड में 10 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, जेजेएमपी का था जोनल कमांडर
जेजेएमपी के जोनल कमांडर मनोहर परहिया ने लातेहार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. वह लातेहार का रहनेवाला है. लातेहार पुलिस स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के माध्यम से उसके खिलाफ दर्ज केस के बारे में जानकारी जुटा रही है. बताया गया कि उसपर 10 लाख का इनाम है.
झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति, नई दिशा सफल होते दिख रही है. राज्य में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के जोनल कमांडर मनोहर परहिया ने लातेहार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. वह लातेहार का रहनेवाला है. लातेहार पुलिस स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के माध्यम से उसके खिलाफ दर्ज केस के बारे में जानकारी जुटा रही है. हालांकि, लातेहार पुलिस द्वारा अभी मनोहर परहिया के सरेंडर करने की घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं की गयी है. पुलिस उसके खिलाफ अभियान चलाकर दबाव बनाने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच उसने पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर सरेंडर करने की इच्छा जाहिर की और मुख्यधारा में शामिल होने की बात कही.
Also Read: Naxal News: सेरेंगदाग माइंस में बम से हमला, कुख्यात माओवादी रविंद्र गंझू ने दिया घटना को अंजाम