मोबाइल से खुलेगा बॉलीवुड के ‘ड्रग्स कनेक्शन’ का सच, दीपिका, श्रद्धा और सारा के फोन जब्त
सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की परतें खोलने में जुटी एनसीबी लगातार पूछताछ का दायरा बढ़ाती जा रही है. अब, एनसीबी की रडार पर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर हैं. सभी के फोन को नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया है. जब्त फोन के जरिए ‘ड्रग्स मंडली’ की सच्चाई को पता लगाने की कोशिश हो रही है. खास बात यह है कि नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में दीपिका, सारा और श्रद्धा समेत सात लोगों से पूछताछ की है. पूछताछ के बाद सभी के फोन जब्त किए गए हैं. अब जांच अधिकारी जब्त फोन के रिकवर डाटा के आधार पर कड़ियां मिलाएंगे. जिनके फोन जब्त किए गए हैं उसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत, सिमौन खंबाटा, करिश्मा और जया साहा का नाम शामिल है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की परतें खोलने में जुटी एनसीबी लगातार पूछताछ का दायरा बढ़ाती जा रही है. अब, एनसीबी की रडार पर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर हैं. सभी के फोन को नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया है. जब्त फोन के जरिए ‘ड्रग्स मंडली’ की सच्चाई को पता लगाने की कोशिश हो रही है. खास बात यह है कि नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में दीपिका, सारा और श्रद्धा समेत सात लोगों से पूछताछ की है. पूछताछ के बाद सभी के फोन जब्त किए गए हैं. अब जांच अधिकारी जब्त फोन के रिकवर डाटा के आधार पर कड़ियां मिलाएंगे. जिनके फोन जब्त किए गए हैं उसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत, सिमौन खंबाटा, करिश्मा और जया साहा का नाम शामिल है.