NCP सुप्रीमो शरद पवार की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, इस दिग्गज नेता के ‘पावर’ से किसको झटका?

Sharad Pawar & PM Modi Meeting: कहते हैं राजनीति में ना तो कोई पक्का दोस्त होता है और ना ही दुश्मन. जब बात शरद पवार की आती है तो उनकी सियासी चाल पर विरोधी भी तारीफ करने लग जाते हैं. फिलहाल, शरद पवार को राष्ट्रपति बनाए जाने के कयास भी लग रहे हैं. एनसीपी ने तो इसे खारिज कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2021 7:40 PM

NCP Chief Sharad Pawar और PM Narendra Modi की Meeting के सियासी मतलब क्या हैं? | Prabhat Khabar

Sharad Pawar & PM Modi Meeting: कहते हैं राजनीति में ना तो कोई पक्का दोस्त होता है और ना ही दुश्मन. जब बात शरद पवार की आती है तो उनकी सियासी चाल पर विरोधी भी तारीफ करने लग जाते हैं. फिलहाल, शरद पवार को राष्ट्रपति बनाए जाने के कयास भी लग रहे हैं. एनसीपी ने तो इसे खारिज कर दिया है. लेकिन, जब शरद पवार और पीएम मोदी की शनिवार को मीटिंग हुई तो कई बातों को बल जरूर मिल गया. दरअसल, शनिवार को पीएम मोदी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार की बैठक हुई. बाकायदा मुलाकात के लिए समय मांगा गया था. तय समय पर दोनों नेताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद फोटो भी सामने आई. इसके बाद कयास लगने शुरू हो गए.

Next Article

Exit mobile version