Loading election data...

video: झारखंड में NDRF ने बाढ़ से निपटने के लिए किया मॉक ड्रिल

एनडीआरएफ की टीम ने वेट एवं ड्राय रेस्क्यू मॉकड्रिल की. इस दौरान एसओ देवीकांत पांडे के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल के माध्यम से पानी में डूब रहे लोगों को कैसे बचाया जाता है, एनडीआरएफ के जवान ड्रिप ड्राइव कैसे करते हैं आदि का डेमो किया.

By Mahima Singh | December 22, 2023 12:22 PM

झारखंड: NDRF ने बाढ़ से निपटने के लिए किया मॉक ड्रिल

एनडीआरएफ की टीम ने वेट एवं ड्राय रेस्क्यू मॉकड्रिल की. इस दौरान एसओ देवीकांत पांडे के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल के माध्यम से पानी में डूब रहे लोगों को कैसे बचाया जाता है, एनडीआरएफ के जवान ड्रिप ड्राइव कैसे करते हैं, डूबे हुए व्यक्ति को पानी से कैसे बाहर निकालते हैं, बाहर निकालकर कैसे व्यक्ति के शरीर से पानी बाहर निकाला जाता है, जिससे उसकी जान बचायी जा सके आदि का डेमो किया. इसके अलावा मॉकड्रिल के दौरान आपदा, बाढ़ या पानी में डूबने की स्थिति में संसाधनों के अभाव में बांस व नारियल का उपयोग कर कैसे जान बचायी जा सकती है. मॉकड्रिल के दौरान आपदा की स्थिति में कैसे प्रबंधन करना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version