NEET 2024 : एनटीए ने रद्द किया 1563 बच्चों का स्कोरकार्ड, अब दोबारा होगी परीक्षा

नीट परीक्षा परिणाम को लेकर मेडिकल फील्ड में बवाल मचा हुआ है. सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर छात्रों एनटीए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2024 में छात्रों को मिले ग्रेस मार्क को हटा दिया है.

By Raj Lakshmi | June 13, 2024 12:06 PM
NEET 2024 : एनटीए ने रद्द किया 1563 बच्चों का स्कोरकार्ड, अब दुबारा होगी परीक्षा

नीट परीक्षा परिणाम को लेकर मेडिकल फील्ड में बवाल मचा हुआ है. सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर छात्रों एनटीए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2024 में छात्रों को मिले ग्रेस मार्क को हटा दिया है. एनटीए ने कहा कि कि ग्रेस मार्क लाने वाले 1563 छात्रों का स्कोर कार्ड रद्द कर दिया गया है. परीक्षा में ग्रेस मार्क प्राप्त करने वालें छात्रों के लिए दुबारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. अगर उस परीक्षा में छात्र नहीं शामिल होते हैं तो उनके स्कोर कार्ड में बिना ग्रेस मार्क वाला अंक ही रहेगा. एनटीए के अनुसार अब 30 जून को इस परीक्षा का परिणाम जारी होगा. आपको बता दें कि परीक्षा के परिणाम आने के बाद इसपर उस वक्त विवाद शुरू हुआ जब एक साथ 67 बच्चों को कुल अंक 720 मिले थे. इसके बाद परीक्षा परिणाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर थी, जिसमें से ग्रेस मार्क्स, री-एग्जाम और परीक्षा कैंसिल वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे ने ग्रेस मार्क्स को लेकर याचिका दायर की थी. एसआईओ के सदस्य अब्दुल्ला मोहम्मद फैज, और डॉ. शेख रोशन मोहिद्दीन और नीट उम्मीदवार जरीपिति कार्तिक की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

Next Article

Exit mobile version