NEET Paper Leak नीट पेपर लीक के मामले में ईओयू की टीम जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. इस कांड का मास्टर माइंड संजीव मुखिया के राज परत-दर-परत खुलने लगे हैं. नीट पेपर लीक के मुख्य सूत्रधार संजीव मुखिया कोई मुख्य परीक्षा का पेपर लीक करने में महारथ हासिल थी. नीट पेपर लीक में जहां प्रत्येक अभ्यर्थी से 30 से 40 लाख रुपये वसूले गये, वहीं संजीव मुखिया जिस भी अभ्यर्थी या अभिभावक से डील करता उससे एक हजार रुपये के स्टांप पेपर पर टर्म एवं कंडीशन के साथ उनका हस्ताक्षर करा लेता था. साथ में किसी भी बैंक का पीडीसी चेक भी ले लेता था. खर्च के नाम पर कुछ रुपये एडवांस के रूप में भी लिये जाते थे. स्टांप पेपर पर लिखा होता था कि नौकरी लगने या परीक्षा पास करने की गारंटी देता था और ऐसा होने पर अभ्यर्थी या अभिभावक संजीव मुखिया गिरोह को देगा.
Also Read: NEET paper leak: आरोपितों को नहीं मिली जिला कोर्ट से राहत, जज ने कहा-CBI की विशेष अदालत जाएं