NEET UG 2024 : झारखंड तक कैसे पहुंची नीट पेपर लीक की आंच?

नीट यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट)-2024 पेपर लीक के तार झारखंड से जुड़ गये हैं. इस कड़ी में बिहार पुलिस की इओयू टीम हजारीबाग और देवघर पहुंची. देवघर से बिहार पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

By Raj Lakshmi | June 23, 2024 11:39 AM
झारखंड तक कैसे पहुंची नीट पेपर लीक की आंच ? #jharkhandnews #neet2024 #neetexam #neet #prabhatkhabar

नीट यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट)-2024 पेपर लीक के तार झारखंड से जुड़ गये हैं. इस कड़ी में बिहार पुलिस की इओयू टीम हजारीबाग और देवघर पहुंची. देवघर से बिहार पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, इसके बाद बिहार इओयू टीम रांची भी पहुंची. चूंकि नीट का पेपर प्रिंटिंग प्रेस से रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित ब्लू डार्ट कुरियर आया था. फिर यहां से हजारीबाग स्थित कुरियर सेंटर पर गया. इसके बाद वहां से पेपर डंप बनाया गया और हजारीबाग स्थित एसबीआइ बैंक की शाखा में ले जाया गया था. टीम को शक है कि इसी दौरान कहीं पेपर लीक किया गया है. रांची में इओयू की टीम कुरियर सेंटर गयी. इसके साथ ही बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित सिंकदर यादवेंदू के घर भी पुलिस छापेमारी को पहुंची. इसके साथ ही हरमू स्थित भारत माता चौक स्थित सिंकदर के बेटे होमी आनंद की दुकान इनफीनिटी स्पोट्स भी पहुंची.

वहीं, बिहार पुलिस की इस कार्रवाई की जानकारी रांची पुलिस को नहीं लगी. वहीं, इओयू की टीम उस लिंक को भी खंगाल रही है जिसमें सॉल्वर गैंग में रांची के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्रों के भी शामिल होने की बात सामने आइ है. पुलिस उसकी भी जांच कर रही है. इसके अलावा टीम को जानकारी मिली कि नीट पेपर लीक की अहम कड़ी नालंदा का संजीव मुखिया कांके थाना क्षेत्र में छिपा है. हालांकि टीम के वहां पहुंचने पर वह नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version