NEET UG : तो ऐसे हजारीबाग से लीक हुआ था नीट का पेपर…

बिहार पुलिस की इओयू टीम ने नीट पेपर लीक में अबतक अपनी जांच और कार्रवाई की जानकारी एक विज्ञप्ती जारी करके दी है. इओयू टीम की जांच में यह बात सामने आती है

By Raj Lakshmi | June 24, 2024 12:27 PM
तो ऐसे हजारीबाग से लीक हुआ था नीट का पेपर... #neet2024 #neetexam #neetexam2024 #prabhatkhabar

बिहार पुलिस की इओयू टीम ने नीट पेपर लीक में अबतक अपनी जांच और कार्रवाई की जानकारी एक विज्ञप्ती जारी करके दी है. इओयू टीम की जांच में यह बात सामने आती है कि रांची के ब्लू डार्ट कुरियर सर्विस हजारीबाग सेंटर तक पहुंचने के क्रम में पेपर लीक हुआ है. एनटीए के मानकों के आधार पर पैकिंग नहीं की गइ थी. जांच में पता चलता है कि कुरियर सर्विस से पेपर आने के बाद ही छेड़छाड़ की गइ. जांच में इस बात का खुलासा होता है.इओयू ने स्पष्ट किया है कि प्रश्न पत्र की सॉल्वड पीडीएफ कॉपी संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया के माध्यम से गिरफ्तार अभियुक्त बालदेव कुमार उर्फ चिंटू के मोबाइल पर परीक्षा वाले दिन ही 5 मई को पहुंचा था. पेपर पहुंचने के बाद अभ्यर्थी को पेपर रटवाया गया. इओयू ने बताया कि जब्त अधजले प्रश्न के सीरियल कोड से संबंधित जानकारी 20 जुलाई को एनटीए से मिलने के बाद स्पष्ट हुआ कि उक्त सीरियल कोड हजारीबाग के मंडई रोड के कल्लू चौक स्थित ओएसिस स्कूल का है.

Next Article

Exit mobile version