चीन की ‘चालबाजी’ से डरा नेपाल, 33 हेक्‍टेयर जमीन पर ड्रैगन का कब्‍जा

चीन की शह पर अपने दशकों पुराने दोस्त भारत को आंखें दिखाने वाला नेपाल सकते में है. एक रिपोर्ट ने नेपाल की ओली सरकार के कान खड़े कर दिये हैं. नेपाल की हालत आगे कुआं पीछे खाई जैसी हो गयी है. दरअसल, लद्दाख में भारतीय जमीन पर नजर लगाये चीन ने नेपाल के साथ भी चालबाजी की है. इसका खुलासा नेपाल के कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के दस जगहों पर चीन ने कब्‍जा कर लिया है. 33 हेक्टेयर की नेपाली जमीन पर नदियों की धारा बदलते हुए प्राकृतिक सीमा बनाकर कब्जा कर लिया है.

By Abhishek Kumar | June 24, 2020 5:39 PM

China की ‘चालबाजी’ से डरा Nepal, 33 हेक्‍टेयर जमीन पर ड्रैगन का कब्‍जा | Prabhat Khabar
चीन की शह पर अपने दशकों पुराने दोस्त भारत को आंखें दिखाने वाला नेपाल सकते में है. एक रिपोर्ट ने नेपाल की ओली सरकार के कान खड़े कर दिये हैं. नेपाल की हालत आगे कुआं पीछे खाई जैसी हो गयी है. दरअसल, लद्दाख में भारतीय जमीन पर नजर लगाये चीन ने नेपाल के साथ भी चालबाजी की है. इसका खुलासा नेपाल के कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के दस जगहों पर चीन ने कब्‍जा कर लिया है. 33 हेक्टेयर की नेपाली जमीन पर नदियों की धारा बदलते हुए प्राकृतिक सीमा बनाकर कब्जा कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version