VIDEO: तीन राज्यों में सीएम के लिए बीजेपी ने घोषित किए पर्यवेक्षक, रविवार तक CM के नाम पर लग जाएगी मुहर

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी है. ये पर्यवेक्षक इन प्रदेशों में विधायकों की राय से पार्टी प्रमुख को अवगत कराएंगे, जिसके बाद इन प्रदेशों में सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी.

By Mahima Singh | December 8, 2023 3:15 PM

तीन राज्यों में बीजेपी ने घोषित किए पर्यवेक्षक, रविवार तक CM के नाम पर लग जाएगी मुहर

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी है. ये पर्यवेक्षक इन प्रदेशों में विधायकों की राय से पार्टी प्रमुख को अवगत कराएंगे, जिसके बाद इन प्रदेशों में सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बीजेपी की महामंत्री आशा लकड़ा को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और के लक्ष्मण के साथ मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. राजस्थान की जिम्मेदारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को सौंपी गई है. वहीं छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी अर्जुन मुंडा के साथ सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को सौंपी गई है. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त की है और यहां सरकार बनाने वाली है. पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद यह सूचना सामने आई है कि इस सप्ताह के अंत तक तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला हो जाएगा. अबतक जो सूचना सामने आई है उसके अनुसार बीजेपी तीनों ही राज्यों में नये चेहरे को सीएम की कुर्सी सौंपना चाहती है, इसकी वजह यह है कि बीजेपी हमेशा सेकेंड लाइन का नेतृत्व तैयार करने में विश्वास करती है, ताकि संगठन मजबूत बना रहे. शिवराज सिंह चौहान जैसे अनुभवी नेता को पार्टी नेतृत्व केंद्र में लाना चाह रहा है.

BJP has announced observers for Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan. These observers will inform the party chief about the opinion of the MLAs in these states, after which the name of the CM in these states will be approved. Union Minister Arjun Munda has been given the responsibility of Chhattisgarh, while BJP General Secretary Asha Lakra has been given the responsibility of Madhya Pradesh along with Haryana CM Manohar Lal Khattar. The responsibility of Rajasthan has been handed over to Defense Minister Rajnath Singh, Vinod Tawde and Saroj Pandey. The responsibility of Chhattisgarh has been handed over to Arjun Munda along with Sarbananda Sonowal and Dushyant Gautam. BJP has got a clear majority in the assembly elections held in Chhattisgarh, Rajasthan and Madhya Pradesh and is going to form the government here. After the appointment of observers, information has come to light that by the end of this week a decision will be taken on the face of the Chief Minister in all three states. According to the information that has come out so far, BJP wants to hand over the post of CM to a new face in all the three states, the reason for this is that BJP always believes in preparing second line leadership, so that the organization remains strong. The party leadership wants to bring an experienced leader like Shivraj Singh Chauhan to the centre.

Next Article

Exit mobile version