Loading election data...

New Criminal Law: एक जुलाई से बदलेंगे नियम, ये तीन नए क्रिमिनल लॉ होंगे लागू

New Criminal Law: पूरे देश में 1 जुलाई 2024 से तीन नए क्रिमिनल कानून लागू होंगे. इनमें भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियनम 2023 शामिल हैं.

By Neha Singh | June 25, 2024 1:15 PM
एक जुलाई से बदलेंगे नियम, ये तीन नए नियम होंगे लागू

New Criminal Law: बिहार-झारखंड समेत पूरे देश में 1 जुलाई 2024 से तीन नए क्रिमिनल कानून लागू होंगे. इनमें भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियनम 2023 शामिल हैं. इन कानून को लागू करने के बाद जीरो एफआईआर दर्ज करना जरुरी हो जाएगी. इन तीन कानून में बदलावों के बाद एफआईआर से लेकर कोर्ट के निर्णय तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तरीके से शिकायत दायर करने के तीन दिन के भीतर एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान लागू किया जाएगा. नए कानून में सात साल से अधिक सजा वाले मामलों में फॉरेसिंक जांच अनिवार्य हो जाएगी. यौन उत्पीड़न के मामलों में सात दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देनी होगी. नए कानून में पहली सुनवाई के 60 दिनों के भीतर आरोप तय करने का प्रावधान होगा. आपराधिक मामलों में सुनवाई पूरी होने के 45 दिनों के अंदर फैसला देना होगा. भगोड़े अपराधियों की गैर-मौजूदगी के मामलों में 90 दिनों के भीतर केस दायर करने का भी प्रावधान नए कानून में होगा.

Also read: New Criminal Law: बिहार में अब किसी भी थाने में करा सकेंगे एफआईआर, जुलाई से बदलेंगे कई कानून

Exit mobile version