नीरा टंडन: अमेरिकी सरकार की बजट डायरेक्टर होंगी ये भारतीय महिला

नीरा टंडन व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमैंट एंड बजट की जिम्मेदारी संभालेंगी. कह सकते हैं की नीरा टंडन अमेरिका की बजट डायरेक्टर होंगी. यदि सीनेट में नीरा के नाम पर मुहर लग जाती है तो वो व्हाइट हाउस में इतना अहम पद संभालने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2020 4:38 PM

भारतीय मूल की नीरा टंडन होंगी अमेरिका की बजट डायरेक्टर, बाइडेन ने किया नामित

नीरा टंडन 2016 के अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी रही हैं. यही नहीं, ओबामा के कार्यकाल में अफोर्डेबल केयर एक्ट पास करवाने में नीरा टंडन का अहम योगदान था. नीरा टंडन व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमैंट एंड बजट की जिम्मेदारी संभालेंगी. कह सकते हैं की नीरा टंडन अमेरिका की बजट डायरेक्टर होंगी. यदि सीनेट में नीरा के नाम पर मुहर लग जाती है तो वो व्हाइट हाउस में इतना अहम पद संभालने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी. हालांकि उनका विरोध किया जा रहा है क्योंकि वो रिपल्बिकलन पार्टी की घोर और मुखर आलोचक रही हैं. नीरा टंडन इस वक्त सेंटर ऑफर अमेरिकन प्रोग्रेस थिंक टैंक की अध्यक्ष हैं.

Posted By- Suraj Thakur

Exit mobile version