Bihar News Bulletin, 09 April 2024 : तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो कितनी भी बार बिहार आ जाएं बीजेपी हारेगी. तेजस्वी ने कहा भाजपा दरी हुई है. इधर भाजपा ने भी राजद और कांग्रेस पर हमला बोला. पटना साहिब सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम की चर्चा पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं भी खोज रहा हूं आप लोग भी खोजिए. वहीं, भाजपा प्रवक्ता सुहेली मेहता ने रोहिणी आचार्य पर हमला बोला. इधर मंगलवार का दिन बिहार के दो परिवारों के लिए अमंगल रहा, सारण में ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, इसी तरह सासाराम में एक ही परिवार के आठ लोग आग में झुलस गए, जिसमें सात की मौत हो गई. इधर ईद-रामनवमी पर शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. आखिर में scert ने पत्र जारी कर शिक्षकों की दुविधा दूर की.
- बिहार के चुनाव परिणाम से डर गई है बीजेपी– तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार बिहार आ रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी 365 दिन भी बिहार आए तो फर्क नहीं पड़ेगा, उनका हारना तय है. वो लोग डरे हुए हैं, इसलिए बिहार में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं.
- पटना साहिब सीट पर मैं खोज रहा हूं विपक्ष का उम्मीदवार: रविशंकर प्रसाद
पटना साहिब सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम की चर्चा पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं भी खोज रहा हूं आप लोग भी खोजिए. उन्होंने परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर भी हमला बोला.
- बीजेपी का रोहिणी आचार्य पर हमला
लालू यादव की बेटी और सारण से राजद की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य पर निशाना साधते हुए भाजपा की प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा कि रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव को किडनी दिया या नहीं यह भी जांच का विषय है ,मुझे शक है
- लोकप्रिय समता पार्टी का एनडीए को समर्थन
लोकप्रिय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीट गया, नवादा, औरंगाबाद एवं जमुई में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान किया है.
5.पूर्व सीएम की बहु ने पप्पू यादव को दिया समर्थन
पूर्णिया लोकसभा चुनाव के दौरान महिला राजद जिला अध्यक्ष सुशीला भारती ने अपनी साथियों के साथ पप्पू यादव को समर्थन दिया है. सुशीला भारती, पूर्व मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान शास्त्री की बहू हैं
- सीवान में ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
सीवान में ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।इस घटना में 2 बच्चे और 2 महिला की मौत हुई है। परिवार के लोग गेहूं की कटनी करने खेत में गए हुए थे, इसी दौरान हादसा हुआ
- रोहतास में एक ही परिवार के सात लोगों की जलने से मौत
रोहतास के इब्राहिमपुर पुल कछवां के पास एक झोपड़ी में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार महिला व तीन बच्चे शामिल हैं
- ईद-रामनवमी पर नहीं होगी शिक्षकों की ट्रेनिंग
scert ने ईद और रामनवमी पर शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर नया पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि चांद दिखाई देने पर 11 अप्रैल को ईद और 17 अप्रैल को रामनवमी के संदर्भ में प्रशिक्षण स्थगित रहेगा.
- पटना के प्राइवेट स्कूल में बदली टाइमिंग
पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में गर्मी को देखते हुए बदलाव किया गया है. फिलहाल शहर के अधिकतर स्कूलों में सुबह 6:45 से दोपहर एक बजे तक कक्षा संचालित की जा रही है.
- गर्मी से मिलेगी राहत
बिहार के दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भागों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे ओर हवा चलेगी. जिस वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.