News Bulletin : पीएम बोले- मोहब्बत की दुकान में बिक रहे फर्जी वीडियो, प्रज्वल रेवन्ना मामले में तेजस्वी यादव का तंज

News Bulletin, 30 April 2024 : बिहार और देश में आज की बड़ी घटनाएं कौन सी रहीं. देखें वीडियो में. साथ ही ताजा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए prabhatkhabar.com पर बने रहें और प्रभात खबर का यूट्यूब चैनल देखें…

By Anand Shekhar | April 30, 2024 8:15 PM

News Bulletin, 30 April 2024 : मंगलवार को प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वह अपने ‘मोहब्बत की दुकान’ में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं. वहीं अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने माना की वैक्सीन के साइड इफेक्ट हैं. तेजस्वी यादव ने प्रज्वल रेवन्ना मामले में तीखा तंज कसा है. हिना शहाब ने सीवान से नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. इधर रामा सिंह ने राजद से इस्तीफा दे दिया है.

  • मोहब्बत की दुकान में बिक रहे फर्जी वीडियो
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो विरोधी बीजेपी से मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, वे अब एआई के जरिए मेरे चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह अपने ‘मोहब्बत की दुकान’ में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं
  • अमित शाह फेक वीडियो केस में बड़ी कार्रवाई
    • अमित शाह के फेक एडिटेड वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर अमित शाह की 2 सभाओं के वीडियो को काटकर खास एजेंडे के तहत वायरल करने का आरोप है.
  • Covishield Vaccine से हार्ट अटैक का खतरा!
    • कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका ने यूके हाई कोर्ट में माना है कि वैक्सीन लेने से ब्लड क्लॉटिंग और टीटीएस जैसे साइड इफेक्ट हो सकते हैं
  • प्रज्वल रेवन्ना मामले में तेजस्वी यादव का तीखा तंज
    • तेजस्वी यादव ने प्रज्वल रेवन्ना के मामले में बीजेपी पर तीखा तंज किया है. उन्होंने कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कहने वालों का अब नारा हो गया है, बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को भगाओ.
  • सीवान लोकसभा सीट से हिना शहाब ने किया नामांकन
    • मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सीवान लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके समर्थक पीले और केसरिया रंग के गमछे में दिखे.
  • रामा सिंह ने RJD से दिया इस्तीफा
    • लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व सांसद रामा सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वो चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) में शाम हो सकते हैं.
  • T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान
    • T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम में पहली बार शिवम दुबे और खलील अहमद को जगह मिली है. ऋषभ पंत और संजु सैमसन की टीम में वापसी हुई है. वर्ल्ड कप एक जून से यूएसए और वेस्ट इंडीज में खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version