बर्खास्त एफबीआर्इ प्रमुख को कांग्रेस में बोलने से रोकने के लिए शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे ट्रंप

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को इस सप्ताह कांग्रेस के समक्ष बयान देने से रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर अपनी शक्तियों का प्रयोग नहीं करेंगे.व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति के पास कार्यकारी विशेषाधिकार का प्रयोग करने की शक्ति है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 2:50 PM

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को इस सप्ताह कांग्रेस के समक्ष बयान देने से रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर अपनी शक्तियों का प्रयोग नहीं करेंगे.व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति के पास कार्यकारी विशेषाधिकार का प्रयोग करने की शक्ति है, लेकिन ट्रंप जेम्स कोमी के निर्धारित बयान के संंबंध में अपने कार्यकारी विशेषाधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, ताकि सीनेट खुफिया समिति की मांग के अनुसार तथ्यों की तीव्र और पूर्ण जांच हो सके.

इस खबर को भी पढ़ेंः ट्रंप ने एफ़बीआई प्रमुख जेम्स कोमी को बर्ख़ास्त किया

कोमी संसदीय सुनवाई में गुरुवार को सीनेट की खुफिया समिति के समक्ष बयान देंगे. इस दौरान उनके और ट्रंप के बीच हुई बातचीत पर प्रकाश पड़ने की संभावना है. पिछले महीने बर्खास्त किये जाने के बाद कोमी की यह पहली बार सार्वजनिक टिप्पणी होगी. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कोमी ने कहा है कि ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ एफबीआई जांच रोकने को कहा था. ट्रंप ने पिछले महीने कोमी को उस समय बर्खास्त कर दिया था, जब एफबीआई ट्रंप की प्रचार मुहिम और रूस के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version