लंदन हमला : पाकिस्तान में आतंकी के रिश्तेदार के होटल पर छापामारी
इस्लामाबाद/लंदन : पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने लंदन में हुए आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी मूल के एक आतंकवादी के एक रिश्तेदार के होटल पर मंगलवारको छापा मारा. गत शनिवार को लंदन ब्रिज और बोरो मार्केट में हुए दोहरे आतंकी हमले में सात लोग मारे गये थे और दर्जनों घायल हुए. इन्हें तीन आतंकियों ने अंजाम […]
इस्लामाबाद/लंदन : पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने लंदन में हुए आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी मूल के एक आतंकवादी के एक रिश्तेदार के होटल पर मंगलवारको छापा मारा. गत शनिवार को लंदन ब्रिज और बोरो मार्केट में हुए दोहरे आतंकी हमले में सात लोग मारे गये थे और दर्जनों घायल हुए. इन्हें तीन आतंकियों ने अंजाम दिया था और तीनों बाद में पुलिस की कार्रवाई में मारे गये थे.
ब्रिटिश पुुलिस ने सोमवार को दो हमलावरों की पहचान की थी, जिनमें एक पाकिस्तानी मूल का 27 साल का खुर्रम बट और दूसरा मोरक्को-लीबियाई नागरिक राशिद रदाउन था. अधिकारियों एवं मीडिया की खबरों के अनुसार, मंगलवार सुबह पाकिस्तान में सादे कपड़ों में दर्जनों अधिकारियों ने पंजाब प्रांत के झेलम इलाके में ग्रैंड ट्रंक रोड पर स्थित एक होटल में तलाशी ली. होटल बट के एक रिश्तेदार का है.
द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, समझा जा रहा है कि ये अधिकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के थे. उन्हें एक परिसर के बाहर देखा गया, जो इलाके के एक प्रसिद्ध कारोबारी नासिर बट का बताया जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी के अनुसार ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि बट में पाकिस्तान में नहीं बल्कि ब्रिटेन में चरमपंथ का जहर भरा गया, लेकिन कहा कि वे एहतियाती उपाय के तौर पर परिजनों के घरों की तलाशी ले रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि वे बट के रिश्तेदारों के घरों की तलाशी ले रहे हैं और परिवार के लोगों द्वारा कियेगये सभी फोन कॉल का पता लगा रहे हैं.
इस्लामाबाद स्थित सूत्रों ने कहा कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों, आतंकवाद रोधी विभाग एवं खुफिया एजेंसियाें ने परिसर की गहन तलाशी ली. समझा जाता है कि बट का जन्म झेलम इलाके में हुआ था और उसके पिता सैफ की यहां फर्नीचर की एक दुकान थी. बाद में सैफ 1988 में अपने परिवार के साथ ब्रिटेन चले गये.
इसी बीच ब्रिटिश पुलिस ने मैनचेस्टर में हुए हमले में शामिल आत्मघाती हमलावर सलमान आबेदी के भाई इस्माइल आबेदी को रिहा कर दिया. उसे हमले के एक दिन बाद 23 मई को गिरफ्तार किया गया था. मैनचेस्टर एरिना में हुए हमले में सात बच्चों सहित 22 लोग मारे गये थे.
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने कहा कि पूछताछ के लिए दस लोग अब भी हिरासत में हैं, जबकि आठ लोगों को बिना किसी मामले के रिहा कर दिया गया है.