कुख्यात हथियार डीलर अदनान खशोगी नहीं रहा
दुबईः दुनिया के सबसे कुख्यात हथियार डीलर अदनान खशोगी (82) का मंगलवार को निधन हो गया. उसके परिवार ने इस बात की पुष्टि कर दी है. परिवार के सदस्यों ने कहा कि अदनान खशोगी पार्किंसन रोग से ग्रसित था. मंगलवार को उसने अंतिम सांस ली. \महंगी लाइफस्टाइल के लिए जाना जानेवाला खशोगी रोजाना ढाई लाख […]
दुबईः दुनिया के सबसे कुख्यात हथियार डीलर अदनान खशोगी (82) का मंगलवार को निधन हो गया. उसके परिवार ने इस बात की पुष्टि कर दी है. परिवार के सदस्यों ने कहा कि अदनान खशोगी पार्किंसन रोग से ग्रसित था. मंगलवार को उसने अंतिम सांस ली.
\महंगी लाइफस्टाइल के लिए जाना जानेवाला खशोगी रोजाना ढाई लाख रुपये तक खर्च करता था. थियारों की खरीद-फरोख्त से उसने अरबों कमाये थे. लेकिन, बिना-सोचे समझे कहीं भी पैसे लगा देने की उसकी आदत ने उसकी अमीरी थोड़ी कम कर दी.
इसे भी पढ़ें : शादी के दो साल बाद कहा, लड़की में अट्रैक्शन नहीं
एक वक्त था जब अदनान खशोगी तीन अरब डाॅलर का मालिक था. उसके दुनिया के प्रमुख लोगों से करीबी संबंध रहे हैं. यहां तक कि भारत के स्यवंभू तांत्रिक चंद्रास्वामी से भी उसके कारोबारी संबंध बताये जाते हैं.