जल्द होगी ट्रंप और मोदी की मुलाकात, सुलझेंगे रिश्‍ते या दिखेगी खटास

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह मुलाकात इस माह के अंत में होगी. इस संबंध में अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका इस माह के अंत में वाशिंगटन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने का इंतजार कर रहा है. ट्रंप की खाड़ी देशों से अपील, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 11:09 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह मुलाकात इस माह के अंत में होगी. इस संबंध में अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका इस माह के अंत में वाशिंगटन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने का इंतजार कर रहा है.

ट्रंप की खाड़ी देशों से अपील, कहा- एकजुट रहे आतंकवाद के खिलाफ

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम भारतीय प्रधानमंत्री से यहां वाशिंगटन में मिलने के लिए उत्सुक हैं. मेरा मानना है कि ऐसा इस माह के अंत में होगा.” प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर व्हाइट हाउस की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस माह के अंत में वाशिंगटन जा सकते हैं. बैठक की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है.

सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करने पर ट्रंप को मलाल, बोले – अमेरिकियों को असली खबर सुनने से रोकता है फर्जी मीडिया

ट्रंप के प्रशासन के दौरान यह मोदी की पहली अमेरिका यात्रा होगी. दोनों ही देश के नेता एक-दूसरे से फोन पर कम से कम तीन बार बात कर चुके हैं. अमेरिका में ओबामा प्रशासन के दौरान मोदी ने बराक अबोमा के साथ रिकॉर्ड आठ बार बैठकें की थीं. मोदी ने तीन बार वाशिंगटन की यात्रा की जबकि ओबामा ने ऐतिहासिक रुप से वर्ष 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.

जानकारों की माने तो पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका के अलग होनें की तल्खी दोनों देशों के बीच दिख सकती है. आपको बता दें कि पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने अमेरिकी जनता के समक्ष जो मुख्य वादे किये थे, उनमें पेरिस समझौते से अमेरिका के अलग होने का वादा प्रमुख है.

Next Article

Exit mobile version