ट्रेन में मोबाइल फटने से दो जख्मी
झाझा : शुक्रवार की रात्रि झाझा-जसीडीह रेलखंड के सिमुलतला स्टेशन के पास 13507 अप आसनशोल-गौरखपुर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में एक मोबाइल फटने से दो व्यक्ति के बुरी तरह से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बलिया जिला के खेजुरी थाना के हरिपुर गांव निवासी बबन प्रसाद अपने परिवार के साथ गौरखपुर एक्सप्रेस के जनरल […]
झाझा : शुक्रवार की रात्रि झाझा-जसीडीह रेलखंड के सिमुलतला स्टेशन के पास 13507 अप आसनशोल-गौरखपुर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में एक मोबाइल फटने से दो व्यक्ति के बुरी तरह से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बलिया जिला के खेजुरी थाना के हरिपुर गांव निवासी बबन प्रसाद अपने परिवार के साथ गौरखपुर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार हुए. आसनसोल से ट्रेन खुलने के बाद बबन प्रसाद के सात वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार अपने पिता से मोबाइल मांग कर गेम खेलने लगा.
जब ट्रेन सिमुलतला स्टेशन के करीब पहुंचने को थी तब प्रदीप के हाथ में रखा मोबाइल ब्लास्ट कर गया. जिसमें प्रदीप का दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं आगे वाली सीट पर सो रहे गौतम सरदार भी जख्मी हो गये. रेल पुलिस एवं आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच घायल दोनों यात्री को इलाज के लिए रेलवे के पॉली क्लिनिक में लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. रेल थानाध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने कहा कि पीड़ित के आवेदन पर थाना में एक सनहा दर्ज कर लिया गया है.