बोले ट्रंप- कोमी के साथ हुई बातचीत पर बयान देने का ‘‘100 प्रतिशत”” इच्छुक
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह एफबीआई निदेशक पद से बर्खास्त किये गये जेम्स कोमी के साथ हुई उनकी वार्ता पर बयान देने के लिए ‘‘100 प्रतिशत” इच्छुक हैं. कोमी ने कांग्रेस के समक्ष बयान देते समय आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति ने अमेरिका के चुनाव में रुसी हस्तक्षेप की […]
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह एफबीआई निदेशक पद से बर्खास्त किये गये जेम्स कोमी के साथ हुई उनकी वार्ता पर बयान देने के लिए ‘‘100 प्रतिशत” इच्छुक हैं. कोमी ने कांग्रेस के समक्ष बयान देते समय आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति ने अमेरिका के चुनाव में रुसी हस्तक्षेप की जांच रोकने की कोशिश की.
ट्रंप ने सीनेट समिति के सामने कोमी के बयान देने के बाद पूर्व एफबीआई निदेशक को ‘‘सूचना लीक करने” वाला बताया था. उन्होंने कहा कि वह कोमी के साथ बैठकों पर बयान देने और एफबीआई विशेष सलाहकार राबर्ट मुलर को यह बताने के लिए ‘‘100 प्रतिशत” इच्छुक हैं कि उन्होंने एफबीआई से जांच रोकने के लिए कभी नहीं कहा.
ट्रंप ने यहां यात्रा पर आये रोमानिया के राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘100 प्रतिशत … मुझे (रॉबर्ट मुलर को) यह बताकर खुशी होगी कि वास्तव में क्या हुआ था.” ट्रंप से कोमी के विस्फोटक बयान के संबंध में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘‘कोई साठगांठ नहीं, कोई अवरोध नहीं, वह सूचनाएं लीक करने वाले हैं.” ट्रंप ने हालांकि यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या कोमी के साथ निजी वार्ता टैप की गयी थी.
उन्होंने कहा कि लोगों को शीघ्र ही इसकी जानकारी मिल जाएगी. ‘‘मैं संभवत: निकट भविष्य में आपको इसकी जानकारी दूंगा.”