पुल में लगा पैसा राजद फंड का नहीं, बल्कि देश व जनता का
पत्रकाराे : के इस सवाल का कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दाे नये पुलाें का उद्घाटन माैके पर कहा कि ये दाेनाें पुल उनके पिता लालू प्रसाद की जन्मतिथि पर ताेहफा है. इस सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा यह राज्य सरकार का मामला है. इस पर वह टिप्पणी करना नहीं चाहते, […]
पत्रकाराे : के इस सवाल का कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दाे नये पुलाें का उद्घाटन माैके पर कहा कि ये दाेनाें पुल उनके पिता लालू प्रसाद की जन्मतिथि पर ताेहफा है. इस सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा यह राज्य सरकार का मामला है. इस पर वह टिप्पणी करना नहीं चाहते, पर यह भी कि क्या पुल में लगे पैसे राजद फंड के हैं.
इसमें लगे रुपये देश व जनता के हैं. फिर जब राज्य में महागठबंधन की सरकार है, ताे अकेले राजद कैसे उसपर दावा कर रही है. इससे साबित हाेता है कि राज्य में सिर्फ राजद की ही चल रही है. वन साइड इंचार्ज डिप्टी सीएम कैसे हैं.