बांग्लादेश में भूस्खलन की घटनाओं में 105 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
ढाका : बांग्लादेश में मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह हुई भूस्खलन की घटनाओं में कई सैन्य अधिकारियों सहित कम से कम 105 लोगों की मौत हो गयी. ज्यादातर मौतें भारतीय सीमा के निकट एक पर्वतीय जिले में हुई है. स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि मरनेवालों की संख्या 105 हो गयी […]
ढाका : बांग्लादेश में मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह हुई भूस्खलन की घटनाओं में कई सैन्य अधिकारियों सहित कम से कम 105 लोगों की मौत हो गयी. ज्यादातर मौतें भारतीय सीमा के निकट एक पर्वतीय जिले में हुई है. स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि मरनेवालों की संख्या 105 हो गयी है और मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बहुत सारे लोगों के मलबे में दबे में होने की आशंका है. चटगांव के उपजिलों रंगुनिया और चंदनैश में भूस्खलन में कम से कम 23 लोग मारे गये. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सर्वाधिक जनहानि रांगामाटी पर्वतीय जिले में हुई है जहां 58 लोगों के मरने की खबर है. मरनेवालों में कम से कम चार सैन्य अधिकारी शामिल हैं.
स्थानीय मीडिया के अनुसार भूस्खलन की चपेट में आये अनेक लोग रांगामाटी और बंदरबन में जातीय अल्पसंख्यक या जनजातीय समूहों से हैं जो पर्वतीय क्षेत्रों में अस्थायी मकानों में रहते हैं. आपदा प्रबंधन मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, राहत अभियान जारी है. बाद में हमें मृतकों के बारे में सही जानकारी मिल सकती है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अनेक लोग लापता हैं. अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन के वक्त ज्यादातर लोग सोए हुए थे जिससे अधिक जनहानि हुई.
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना की एक टीम रंगमाटी से बंदरगाह शहर को जोड़नेवाली सड़क को खोलने के लिए तैनात की गयी थी. यह सड़क रात में हुए भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हो गयी थी. जब सेना की टीम सड़क को खोलने का काम कर रही थी तभी ताजा भूस्खलन हो गया और सैनिक टनों मलबे में दब गये. प्रवक्ता ने कहा, लेकिन अब तक हम केवल दो मौतों की ही पुष्टि कर सकते हैं.