गीता कोड़ा व जॉन मीरन ने किया नामांकन

चाईबासा: सिंहभूम संसदीय सीट के लिए शनिवार को पहला नामांकन हुआ. जय भारत समानता पार्टी की ओर से गीता कोड़ा एवं ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक राज्य दल के उम्मीदवार जॉन मीरन मुंडा ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के लिए सुबह गीता कोड़ा अपने पति सांसद मधु कोड़ा और समर्थकों के साथ जुलूस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2014 12:02 PM

चाईबासा: सिंहभूम संसदीय सीट के लिए शनिवार को पहला नामांकन हुआ. जय भारत समानता पार्टी की ओर से गीता कोड़ा एवं ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक राज्य दल के उम्मीदवार जॉन मीरन मुंडा ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के लिए सुबह गीता कोड़ा अपने पति सांसद मधु कोड़ा और समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में रवींद्र भवन से समाहरणालय पहुंचीं.

सांसद कोड़ा कुछ समर्थकों के साथ गीता कोड़ा के साथ निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबुबकर सिद्दीक पी के कक्ष में पहुंचे और दो सेट में नामांकन दाखिल किया. उधर, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक राज्य दल के उम्मीदवार जॉन मीरन मुंडा अभी जेल में बंद हैं, इसलिए उसके भाई जेम्स मुंडा ने उसके बदले नामांकन दाखिल किया. जेम्स मुंडा ने निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को दो सेट नामांकन पत्र सौंपा.

गीता पर आरोप : पूर्व जवान लालजी राम तियु ने आरोप लगाया है कि नामांकन के लिए गीता कोड़ा लगभग एक हजार गाड़ियों व लगभग चार हजार समर्थकों संग आयी थीं. इससे जनता को काफी परेशानी हुई है. यह आचार संहिता का उल्लंघन है. तियू ने निवार्चन पदाधिकारी को पत्र भेजा है.

Next Article

Exit mobile version