बांग्लादेश: सोये हुए थे लोग, अचानक हुआ भूस्खलन, मरने वालों की संख्या पहुंची 144

ढाका : बांग्लादेश में मॉनसून की भारी बारिश के बाद भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 144 पर पहुंच गयी है जिनमें से 100 लोगों की मौत भारत की सीमा से लगते सुदूर पहाडी जिले में दर्ज की गयी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लायी गयी है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 9:23 AM

ढाका : बांग्लादेश में मॉनसून की भारी बारिश के बाद भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 144 पर पहुंच गयी है जिनमें से 100 लोगों की मौत भारत की सीमा से लगते सुदूर पहाडी जिले में दर्ज की गयी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लायी गयी है और आज नये सिरे से बचाव अभियान शुरू किया गया है.

कोलंबिया में भूस्खलन से 206 की मौत, सैकड़ों लापता

दक्षिणपूर्वी रंगामाटी हिल जिला सार्वाधिक प्रभावित है. यहां भूस्खलन की कम से कम 20 घटनांए हुई हैं जहां बचाव अभियानों में लगे सेना के चार जवानों सहित कुल 105 लोगों की जानें गईं हैं. इसके अलावा बंदरबन और रंगामाटी पहाडी जिला इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ सकती है क्योंकि अभी भी बडी संख्या में लोग लापता हैं.

अधिकारियों ने कुल 129 लोगों की मौत की पुष्टि की है लेकिन मीडिया रिपोर्टों में मृतक संख्या 144 बतायी जा रही है. बंगाल की खाडी में दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पिछले तीन दिन से तेज बारिश हो रही है और इसके कारण सोमवार से तीन जिलों मेंअनेक स्थानों पर भूस्खलन हुआ है.

ढाका टब्यिून की रिपोर्ट के अनुसार अकेले रंगामाटी में ही 105 लोगों की मौत हुई है. इनमें सेना के कई अधिकारी और सैनिक शामिल हैं. आपदा प्रबंधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बेघर हो गए 4000 लोगों को 18 सरकारी आश्रय स्थलों पर भेजा गया है. बचाव कार्यों में लगे सेना के कई जवान भी मारे गये हैं.

Next Article

Exit mobile version