21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : एक मिनट में 824 बार पियानो का बटन दबाकर इस म्यूजिशियन ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

पुर्तगाली मूल के अमेरिकी संगीतकार डॉमिंगोज-एंटोनिओ गोम्स ने पियानो पर केवल अपनी दो उंगलियों का इस्तेमाल कर अपना नाम गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अपनी दो अंगुलियों से ही पियानो बजाया. एक पियानो के B7 बटन को एक मिनट में 824 बार दबाकर उन्होंने गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड […]

पुर्तगाली मूल के अमेरिकी संगीतकार डॉमिंगोज-एंटोनिओ गोम्स ने पियानो पर केवल अपनी दो उंगलियों का इस्तेमाल कर अपना नाम गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है.

उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अपनी दो अंगुलियों से ही पियानो बजाया. एक पियानो के B7 बटन को एक मिनट में 824 बार दबाकर उन्होंने गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

बताते चलें कि पियानोपर गोम्स ने कोई गाना प्ले नहीं किया था, बल्कि उन्होंने सिर्फ एक ही बटन को 824 बार दबाया. इससे एक खास तरह की धुन सुनायी दे रही थी.

यह ऐसा था, जैसे कोई मंदिर की घंटी बजा रहा हो. बहरहाल, यह उपलब्धि पानेवाले डॉमिंगोज बताते हैं कि उनकी यी कोशिश आसान नहीं रही़ इसके प्रशिक्षण पर उन्हें 4 महीने लग गये.

यहां देखें वीडियो-

इस दौरान वह इस कोशिश में लगे थे कि कैसे एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा बार एक बटन को दबाया जा सकता है. उन्होंने ऐसा करने के लिए अपनी दो उंगलियों के बीच एक अच्छी तुकबंदी बैठायी, जिसके बाद वह ऐसा करने में सफल रहे.

गौरतलब है कि डॉमिंगोज ने अनमोडिफाइड यामाहा सीएफएक्स कंसर्ट ग्रांड पियानो को पुर्तगाल के लिस्बन के एक म्यूजिक स्टोर में प्ले किया. एक मिनट में 824 बार इस पियानो का बटन दबाकर उन्होंने पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पुराना रिकॉर्ड 1 मिनट में 59 बार पियानो के बटन दबाने का था.

सात वर्ष की उम्र से पियानो बजा रहे डॉमिंगोज एक कुशल पियानोवादक हैं. वह कहते हैं, मैंने संगीत के अंतरराष्ट्रीय मंच पर ख्याति प्राप्त करने के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

रिकॉर्डतोड़ पियानो बजाते डॉमिंगोज का एक वीडियो भी तैयार किया गया है, जिसे यूट्यूब पर डाला गया है और यह खूब चर्चित भी हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ शेयर किया जा रहा है, जिसपर तरह-तरह के दिलचस्प कमेंट्स भी आ रहे हैं.

इसमें कोई कह रहा है कि मैं कई बार ऐसे ही घर की बेल बजाता हूं. एक यूजर ने लिखा है, मैं ऐसे ही अपनी क्लास से एक घंटे पहले प्रॉजेक्ट टाइप करता हूं. एक ने लिखा, यह इतना फास्ट कैसे हो सकता है!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें