Loading election data...

चीन में किंडरगार्टन में विस्फोट, सात की मौत, 66 घायल

बीजिंग : पूर्वी चीन में बच्चों के स्कूल किंडरगार्टन में गुरुवारको उस समय शक्तिशाली विस्फोट हुआ जब बच्चे स्कूल से निकल रहे थे जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 66 अन्य घायल हुए. सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि पूर्वी चीन के जियांगसु में फेंगिशयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 9:36 PM

बीजिंग : पूर्वी चीन में बच्चों के स्कूल किंडरगार्टन में गुरुवारको उस समय शक्तिशाली विस्फोट हुआ जब बच्चे स्कूल से निकल रहे थे जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 66 अन्य घायल हुए. सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि पूर्वी चीन के जियांगसु में फेंगिशयान काउंटी में किंडरगार्टन के बाहर निकलने के रास्ते पर शाम करीब पांच बजे उस समय विस्फोट हुआ जब बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाहर निकल रहे थे.

फेंगिशयान काउंटी सरकार ने कहा कि दो लोगों की विस्फोट स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच की मौत अस्पताल में जाकर हुई. घायलों में नौ गंभीर रुप से घायल हैं. खबर में कहा गया कि मरनेवालों में बच्चों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट कैसे हुआ. धमाके के समय अभिभावक स्कूल से अपने बच्चों को घर लेकर जा रहे थे.

हालांकि, ग्लोबल टाइम्स और चाइना यूथ डेली अखबारों ने गवाहों के हवाले से कहा कि खाने-पीने के एक स्टाॅल पर गैस सिलेंडर फटा. आॅनलाइन डाली गयी तसवीरों तथा वीडियो में दिखाया गया कि किंडरगार्टन के गेट के बाहर कम से कम एक दर्जन लोग जमीन पर गिरे पड़े थे और एक महिला अपने बच्चे को पकड़े हुए थी. एक स्थानीय दुकानदार के हवाले से आॅनलाइन समाचार पोर्टल सोहू ने कहा कि करीब पांच बजे हमने विस्फोट की आवाज सुनी और सोचा कि शायद पास की दुकान में गैस विस्फोट हुआ.

Next Article

Exit mobile version