मास्को: इस्लामी स्टेट का कुख्यात आतंकी अबू बकर अल बगदादी अपने साथियों के साथ मारा जा चुका है. रूस की सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने 28 मई को सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की बैठक पर हमला किया था और वह इसकी पुष्टि करने की कोशिश कर रही है कि क्या इसमें आतंकवादी समूह का नेता मारा गया.
अब मोसुल में बगदादी की खैर नहीं, इराक के विशेष बल ने संभाली कमान
मीडिया खबरों में सेना के एक बयान के हवाले से कहा गया कि यह हमला आइएस के मजबूत गढ रक्का के समीप एक स्थान पर किया गया और वहां आइएस नेता अबू बकर अल बगदादी भी था. इसमें कहा गया है कि सेना कई तरीकों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह मारा गया.
आईएस प्रमुख बगदादी ने मोसुल के जिहादियों से कहा : अंत तक लड़ो
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बगदादी की मौत की खबर सामने आयी है. इससे पहले भी बगदादी की मौत की खबरें कई बार सामने आ चुकी है. इससे पहले की रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी उत्तरी इराक में हवाई हमले में घायल हो गया था.
2011 के बाद से सीरिया में गृह युद्ध छिड़ा हुआ है, जिसमें लाखों लोग मारे और विस्थापित होचुके हैं. सीरिया में अमेरिका और रूस भी आमने-सामने हैं.